अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक और बयान सुर्खियों में है. रविवार को कर्नाटक के शिवमोगा में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लव जिहाद को लेकर बड़ा हमला बोला जो बयान दिया उस पर विवाद खड़ा हो गया है.
साध्वी का एक और विवादित बयान
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 'लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, लड़कियों को सुरक्षित रखो,अपनी लड़कियों को संस्कारित करो. अपने घर में हथियार रखो कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू जरा तेज़ रखो,स्पष्ट बोल रही हूं. हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होना चाहिए. उन्होंने चाकू से हमारे हर्षा को गोदा था,उन्होंने चाकू से हमारे वीरों को, हिंदू वीरों को, बजरंग दल भाजपा के कार्यकर्ताओं को, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गोदा है, काटा है. तो हम भी सब्जी काटने वाले चाकुओं को जरा तेज कर लें. पता नहीं कब क्या ऐसा मौका आये. जब हम हमारी सब्जी अच्छी से कटेगी तब जाकर दुश्मनों के मुंह और सर भी अच्छे से कटेंगे'.
साध्वी के बयान, शिवराज सरकार के लिए मुश्किल
अब ये कोई पहली बार नहीं है जब साध्वी प्रज्ञा द्वारा इस प्रकार का बयान दिया गया हो. सिर्फ मुद्दे अलग रहते हैं, लेकिन उनकी तरफ से विवादित बयान देने का सिलसिला जारी रहता है. दो महीने पहले ही उनकी तरफ से बेटियों को लेकर एक आपत्तिजनकर बयान दिया गया था. उन्होंने कहा था कि मेरे गोद लिए गांव में ऐसी कुछ बस्तियां हैं, जहां लोगों के पास न शिक्षा का साधन है, न ही उनके माता-पिता के पास कमाई का कोई जरिया है. वे लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं. उन्हें कभी-कभी पुलिस पकड़कर ले जाती है. उनको छुड़वाने के लिए उन लोगों के पास पैसे नहीं होते हैं, तो वे अपनी मासूम बच्चियों को बेच देते हैं. फिर उससे वो अपने लोगों को छुड़वाते हैं. तब उस एक बयान ने राज्य की सियासत में उबाल ला दिया था और शिवराज सरकार को जवाब देना मुश्किल पड़ गया.