scorecardresearch
 

इकबाल कासकर का आदमी बताकर साध्वी प्रज्ञा को फोन पर दी थी धमकी, पुलिस ने किया अरेस्ट

पिछले महीने भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताया था. पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (File Photo)
भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते महीने फोन पर मिली थी साध्वी प्रज्ञा को धमकी
  • गिरफ्तार आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीते दिनों जान से मारने की धमकी दी गई थी. सांसद को WhatsApp कॉल के जरिए यह धमकी दी गई थी. कॉल पर शख्स ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताया था. साध्वी प्रज्ञा को फोन पर धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 18 जून को एक शख्स ने फोन कर साध्वी से फोन पर बोला था, 'मैं इकबाल कासकर का आदमी बोल रहा हूं. तुम्हारी हत्या होने वाली है, इसलिए पहले बता रहा हूं.' 

साध्वी प्रज्ञा ने इस मामले की FIR टीटी नगर थाने में दर्ज करवाई थी, जहां से मामले को साइबर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया था. इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने नजीर को गिरफ्तार किया है. हालांकि यह आरोपी क्या करता है और उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई है, यह खुलासा साइबर क्राइम बाद में करेगी, क्योंकि अभी उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि धमकी मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धमकी देने वाले के नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. प्रज्ञा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, 'हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी, अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय, 18 को धमकी और 20 को हत्या.' उन्होंने धमकी का जवाब देते हुए आगे लिखा था कि मुझे ठोकना भी आता है.

Advertisement
Advertisement