scorecardresearch
 

MP: सागर में गाय को बचाने की कोशिश में पलटी बस, 13 घायल

मध्य प्रदेश के सागर में गाय से टकराने से बचने की कोशिश में एक बस पलट गई. जिससे बस में सवार 13 लोग घायल हो गए. बस छतरपुर जिले से इंदौर जा रही थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट Meta AI)

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक गाय से टकराने से बचने की कोशिश में एक बस पलट गई. जिससे बस में सवार 13 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 10 बजे जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सासन गांव में हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब जमीन को काटकर जोड़े गए थे दो सागर, आज के दिन ही खुली थी स्वेज नहर

चनबीला थाने के इंस्पेक्टर एस राज पिल्लई ने बताया कि 10 घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. जबकि तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि स्लीपर बस में 34 यात्री सवार थे. बस छतरपुर से इंदौर जा रही थी.

वहीं, घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बस चालक ने सड़क के बीच में एक गाय से टकराने से बचने के लिए गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ा, जिससे गाड़ी पलट गई. पिल्लई ने बताया कि बस गाय से टकरा गई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ा हादसा, LPG सिलेंडर फटने से 20 लोग घायल

हालांकि, बस चालक मौके से फरार हो गया. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही हादसे की शिकार हुई बस के फिटनेस सहित अन्य कागजों की जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement