scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः एक्सीडेंट में चली गई सात लोगों की जान, 20 की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में दो हादसों में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा सीहोर में भी हादसा हो गया. यहां कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं को लोडिंग वाहन ने रौंद दिया. घायलों में 4 महिला व एक पुरुष शामिल है.

Advertisement
X
घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची एंबुलेंस.
घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची एंबुलेंस.

मध्य प्रदेश के सागर और देवास जिले में शनिवार को दो हादसों में सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि सागर में जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर निवारघाटी में छतरपुर जाने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार बस पलट गई. इससे एक महिला सहित चार यात्रियों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि घटना छनबिला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह 6 बजे हुई. बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी. एसपी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सागर जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि दूसरे हादसे में, 45-50 साल की उम्र के एक जोड़े और उनकी 18 साल की बेटी की रामनगर गांव के पास कार की चपेट में आ गई.

दंपति को खातेगांव के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, वहीं उनकी बेटी ने इंदौर अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. यह घटना देवास जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर हुई है.

कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं को लोडिंग वाहन ने रौंदा, हालत गंभीर

Advertisement

मध्यप्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम से कथा सुनकर लौट रहे 5 श्रद्धालुओं को लोडिंग वाहन ने रौंद दिया. इससे पांचों श्रद्धालुु गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 4 महिला एक पुरुष शामिल है.

बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कथा सुनकर पैदल लौट रहे थे. उसी दौरान कुबेरेश्वर धाम के पास एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी. इससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

लोगों ने बताया कि यह घटना सीहोर-भोपाल मार्ग पर हुई है. यहां कुबेरेश्वर धाम के पास एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया. घटना के बाद लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

(नवेद जाफरी के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement