मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के मकान पर रविवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के लिए दर्जन भर गाड़ियों से इनकम टैक्स अधिकारी-कर्मचारी पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे हैं.
जानकारी के मुताबिक राठौर परिवार सागर के मशहूर बीड़ी उद्योग से जुड़ा हुआ है. इनकम टैक्स यह छापेमारी वित्तीय लेन देन से जुड़े गड़बड़ियों को लेकर कर रही है. फिलहाल अभी छापेमारी से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Truecaller पर इनकम टैक्स की रेड, ऑफिस में हुई खोजबीन, जानिए क्या है आरोप?
तड़के पूर्व विधायक के घर छापेमारी की खबर सुर्खियों में बनी हुई है. साथ ही छापेमारी की खबर से इलाके में हड़कंप भी मचा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी व्यवसाय से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रहे हैं. वहीं, विधायक के आवास से किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. साथ ही बाहर से आवास में किसी को अंदर भी नहीं जाने दिया जा रहा है.