scorecardresearch
 

फेंसिंग में फंसकर 8 घंटे छटपटाता रहा तेंदुआ, रेस्क्यू टीम के 4 इंजेक्शन से भी नहीं हुआ बेहोश

सागर के बंडा में एक खेत में जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए तार लगाई गई थी. लेकिन उसमें तेंदुआ फंस गया. तेंदुआ रातभर छटपटाता रहा. सुबह जब खेतों में पहुंचे किसानों ने देखा तो वन विभाग को सूचना दी. करीब 8 घंटे बाद पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर तेंदुए को तार के फंदे से सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement
X
8 घंटे बाद हुआ तेंदुआ रेस्क्यू.
8 घंटे बाद हुआ तेंदुआ रेस्क्यू.

सागर के बंडा वन परिक्षेत्र की भरतपुर बीट में कांटेदार तारों के फंदे में तेंदुआ फंस गया. तेंदुआ रातभर छटपटाता रहा. सुबह जब खेतों में पहुंचे किसानों ने देखा तो वन विभाग को सूचना दी. खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. तेंदुए का रेस्क्यू कर तारों से बाहर निकालने के लिए पन्ना से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. करीब 8 घंटे बाद पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर तेंदुए को तार के फंदे से सुरक्षित बाहर निकाला. तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद नौरादेही अभयारण्य में छोड़ा जाएगा.

Advertisement

डीएफओ आरके दुबे ने बताया कि भरतपुर बीट में एक खेत की तार फेंसिंग में फंदा लगाया गया था. जिसमें देर रात तेंदुआ फंस गया था. सुबह जब लोगों ने देखा तो सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पन्ना से रेस्क्यू दल बुलाया गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू शुरू किया.

ट्रेंकुलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश करने कोशिश शुरू की गई. लेकिन इस बार 3 से 4 बार इंजेक्शन देने के बाद भी तेंदुआ बेहोश नहीं हुआ. यह शायद पहला मौका है, जब 3 से 4 इंजेक्शन देने के बाद भी तेंदुआ बेहोश नहीं हुआ था. काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ बेहोश हुआ. जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर तार के फंदे से बाहर निकाला गया. वह स्वस्थ है. उसे सुरक्षित तरीके से नौरादेही अभयारण्य में छोड़ा जाएगा. जिस खेत की फेंसिंग में फंदा लगाया था, वह किसी विजय सिंह का बताया जा रहा है. उसके खेत में जंगली सूअर घुस रहे थे, जिससे फसल को नुकसान हो रहा था. सूअर को फांसने के लिए फंदा लगाया था.

Advertisement

खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू
जिस तार के फंदे में तेंदुआ फंसा था उसे जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए लगाया गया था. लेकिन तेंदुआ फंस गया. मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए खेत मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. कुछ लोग खेत में लगी फसलों को बचाने के लिए तार के फंदे लगाते हैं और कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए फंदे लगाते हैं. तेंदुआ जिस फंदे में फंसा उसे किसी उद्देश्य से लगाया गया था. इस बिंदु पर विभाग जांच कर रहा है. सीसीएफ एके सिंह ने बताया कि खेत मालिक के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.

Advertisement
Advertisement