scorecardresearch
 

बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद; बोलीं- संतों ने दिलाया महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान

सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए बागेश्वर धाम की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन और अन्य जरूरी सामान दिए जा रहे हैं. मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं कि वे खुद को शिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रयास करें. जब आप सफल होंगी, तो हमारा समाज और हमारा देश सफल होगा.

Advertisement
X
बागेश्वर धाम पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू.
बागेश्वर धाम पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू.

MP News: छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. 251 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दूल्हा-दुल्हनों को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर मुर्मू ने कहा कि संतों ने महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाया है और देश अब महिला-विकास से महिला-नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ रहा है. 

Advertisement

बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति ने आगे कहा कि संत समुदाय ने समाज से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाकर उन्हें दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गुरु नानक, संत रविदास, संत कबीर दास, मीरा बाई या संत तुकाराम सभी ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. संतों ने लोगों को समाज में व्याप्त अंधविश्वासों के प्रति जागरूक किया और उन्हें छुआछूत और जाति आधारित भेदभाव से दूर रहने की शिक्षा दी.

गरीब कन्याओं के विवाह अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, आज जब हमारा देश महिला-विकास से महिला-नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ रहा है, तो हम सभी को अपनी बेटियों और बहनों को मजबूत और सक्षम बनाने में योगदान देना चाहिए. उन्होंने लोगों से महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया. 

Advertisement

सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए बागेश्वर धाम की प्रशंसा करते हुए मुर्मू ने कहा, इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन और अन्य जरूरी सामान दिए जा रहे हैं. मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं कि वे खुद को शिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रयास करें. जब आप सफल होंगी, तो हमारा समाज और हमारा देश सफल होगा. हमने 2047 में अपनी आजादी की शताब्दी मनाने और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है.

वहीं, इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने वाले जोड़ों को राज्य सरकार की योजनाओं के तहत 51,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. राज्यपाल मंगूभाई पटेल और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी समारोह को संबोधित किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement