Bhind News: पुलिस की गाड़ी पर चारों तरफ से मिट्टी के ढेलों से हमला हुआ. इसके बाद झाड़ियां से गाड़ी पर वार करना शुरू कर दिया गया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की शासकीय राइफल छुड़ाने की कोशिश की. राइफल बचाने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मी के सिर में लाठी मार कर उसे घायल कर दिया. पुलिस की गाड़ी के टायर में भाला घुसाकर पंचर करने की कोशिश की गई. चारों तरफ से रेत माफियाओं से घिरे हुए पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे खुद की जान बचाई और थाने पहुंचे.
घटना किसी फिल्मी स्टोरी से काम नहीं है, लेकिन यह घटना रील की नहीं बल्कि रीयल की है, जो कि चंबल में घटित हुई है. पुलिस पार्टी पर यह हमला मंगलवार को हुआ जब मछंड चौकी के प्रभारी कमलकांत दुबे को सूचना मिली थी कि हिलगवां घाट पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.
पुलिस की गाड़ी को घेर लिया
इसी सूचना पर से कमलकांत दुबे चौकी में तैनात 3 प्रधान आरक्षक और 3 आरक्षकों के साथ रेत माफिया पर कार्रवाई करने के लिए निकल गए थे. पुलिस की टीम को देखकर हिलगवां घाट से रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों लेकर रेत माफिया दौहई गांव की तरफ भागे. पुलिस की गाड़ी ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया, तो रेत माफिया ने बीहड़ी इलाके में पुलिस की गाड़ी को घेर लिया.
पुलिस पार्टी के साथ मारपीट
इसके बाद रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पहले रेत माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी पर मिट्टी के ढेले फेंकना शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस की गाड़ी पर झाड़ियों से हमला करने लगे. एक दर्जन से अधिक रेत माफियाओं ने पुलिस की टीम को चारों तरफ से घेर लिया था. इस बीच पुलिस पार्टी के साथ मारपीट शुरू हो गई.
राइफल छीनने की कोशिश
लालू राजावत नाम के रेत माफिया ने आरक्षक प्रदीप यादव की शासकीय राइफल छीनने की कोशिश की. प्रदीप यादव ने जब अपनी राइफल को बचाने की कोशिश की, तो लालू ने प्रदीप यादव के सिर पर लाठी मार दी, जिससे आरक्षक के सिर से खून बहने लगा. इसके बाद बरमुड़े नाम के एक हमलावर ने भाले से पुलिस की गाड़ी के टायर को पंचर करने की कोशिश की, लेकिन कमलकांत दुबे ने जैसे तैसे गाड़ी को पंचर होने से बचाया.
रेत माफियाओं ने चौकी प्रभारी कमलकांत दुबे समेत पूरी टीम को चेतावनी दी कि आइंदा अगर दिखे तो उन्हें जान से खत्म कर दिया जाएगा. जैसे तैसे पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर रौन थाने तक पहुंचे. यहां चौकी प्रभारी कमल कांत दुबे ने एक लिखित शिकायत दी, जिसके बाद रौन थाने में 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ 393, 294 332, 353, 506, 147, 149 और 11/13 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दी है.
इनका कहना
एसपी असित यादव ने बताया, मछंड चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे हैं. चौकी प्रभारी वहां पर पहुंचे. अवैध परिवहन करने वाले लोग ट्रैक्टर लेकर भागे. इस समय पुलिस का गांव के लोगों से विवाद हो गया. इस विवाद में एक आरक्षक को चोट आई है. उसकी राइफल छीनने की भी कोशिश की. संबंधित धाराओं में एफआईआर 14 लोगों के खिलाफ कर ली गई है. आरोपियों को अरेस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.