scorecardresearch
 

क्रिसमस डे पर 'सांता क्लॉज' बनकर निकला Zomato डिलीवरी बॉय, हिंदू संगठन ने बीच सड़क पर उतरवा ली ड्रेस

Indore News: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हिंदू त्योहारों पर ऐसी ड्रेस पहनकर संदेश नहीं दिया जाता, लेकिन ईसाई और मुस्लिम त्योहारों के दौरान डिलीवरी बॉय को इस तरह के प्रचार करने की अनुमति दी जाती है. 

Advertisement
X
फूड डिलीवरी से उतरवाई संता क्लॉज की ड्रेस.
फूड डिलीवरी से उतरवाई संता क्लॉज की ड्रेस.

इंदौर में क्रिसमस-डे के मौके पर एक अजीब घटनाक्रम सामने आया. फूड डिलीवरी सर्विस के एक डिलीवरी बॉय ने संता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी का काम शुरू किया. लेकिन उसे रास्ते में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और ड्रेस उतरवा ली. 

Advertisement

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हिंदू त्योहारों पर ऐसी ड्रेस पहनकर संदेश नहीं दिया जाता, लेकिन ईसाई और मुस्लिम त्योहारों के दौरान डिलीवरी बॉय को इस तरह के प्रचार करने की अनुमति दी जाती है. 

जोमैटो के लिए काम करने वाले डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस डे के दिन संता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी. ड्रेस उतरवाते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता:- 

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर धार्मिक संदेश देने की बात है तो हिंदू त्योहारों के दौरान भी ऐसे ही संदेश दिए जाने चाहिए, न कि केवल ईसाई और मुस्लिम त्योहारों पर. 

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया का सवाल था कि जब हमारे त्योहारों आते हैं तो ये फूड डिलीवरी सर्विस वाले लोग कहां चले जाते हैं? जबकि सबसे ज्यादा खरीदी हिंदू करते हैं, इसलिए हमने ड्रेस उतरवाई है. जब हिंदू त्योहार होते हैं, तब क्या भगवा या श्रीराम बनकर संदेश देने जाते हैं?

Live TV

Advertisement
Advertisement