ग्वालियर आरपीएफ थाना पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग कर रहे फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर, आई कार्ड और कुछ सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को जीआरपी थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए सौंप दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है.
दरअसल, ग्वालियर आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि झांसी से ग्वालियर की ओर जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्जी टीटीई है. वह लोगों का टिकट चेक कर रहा है. इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन ग्वालियर पहुंचते ही फर्जी टीटीई को दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेश बंजारा बताया और वह श्योपुर का रहने वाला है.
पुलिस को पूछताछ करने पर गिरोह के खुलासे की उम्मीद
पुलिस को तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 9 जून 2023 को जारी किया गया फर्जी जॉइनिंग लेटर और फर्जी आई कार्ड और सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से और पूछताछ करने कोई बड़े गिरोह का भी खुलासा हो सकता है.
फर्जी जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड बरामद
मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार आर्य ने बताया कि आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्जी युवक टीटीई बनकर लोगों की टिकट चेक कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रेन को ग्वालियर आते ही फर्जी टीसी को पकड़ लिया गया. उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर और फर्जी टीसी का आई कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.