दतिया जिले में एक गांव में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि गांव के सरपंच ने विवाद के बाद कथित तौर पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक लड़की भी गोली लगने से घायल होई है. दतिया के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है. जिगना थाना क्षेत्र के बनवास गांव में महिला की हत्या की गई.
एसपी ने बताया कि बनवास गांव के एक शख्स रतिराम यादव का सरपंच अरविंद यादव के भाई रविंद्र के साथ झगड़ा हो रहा था. न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और फिर देखते-देखते दोनों भिड़ गए. तब तक कुछ लोग बीच-बचाव कर दोनों को शांत करा दिया.
बताया जाता है कि झगड़ा खत्म होने के बाद सरपंच और उसके कुछ साथी रतिराम के घर पहुंचे और गोली चलानी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में रतिराम की बहू अहिल्या की मौत हो गई. वहीं उसकी भतीजी गोली लगने कारण बुरी तरह से जख्मी हो गई है. बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गोलीबारी में महिला की मौत के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजन ने गांव के सरपंच सहित 12 लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं महिला की हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार है.