scorecardresearch
 

ग्वालियर में सरेराह सरपंच की हत्या, गुस्साए समर्थकों ने की आगजनी और फायरिंग

ग्वालियर में सरपंच की गोलियों मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही उनके समर्थकों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी और फायरिंग की. परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement
X
विक्रम रावत की हत्या के बाद गांव में बवाल.
विक्रम रावत की हत्या के बाद गांव में बवाल.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. जैसे ही हत्या की सूचना गांव में पहुंची तो समर्थकों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी. साथ ही फायरिंग शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन गांव में घुस नहीं पाई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.  

Advertisement

घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के लोको रोड़ की है. जानकारी के मुताबिक, सरपंच विक्रम रावत सोमवार सुबह अपनी कार से पड़ाव थाना इलाके के कांति नगर के दूसरे मकान जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार लोको रोड पर ही पहुंची, सामने बाइक से आए शूटर ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या से शहर में खलबली मच गई है.

परिजन शव लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस

इस मामले में बन्हेरी के जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनके परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा है. विवाद के चलते डेढ़ साल पहले भी हत्या हुई थी. उधर, मृतक सरपंच के परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए और शव रखकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह पर हत्या का आरोप

Advertisement

पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपियों के मकानों को तोड़ा जाए. सरपंच की पत्नी का कहना है कि भितरवार से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर का भी इस मामले में हाथ है. लिहाजा मोहन सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद था. पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement