scorecardresearch
 

जिस अपराध में 10 साल सजा काटी, जेल से निकलने के बाद फिर वही अपराध...5 साल की दूसरी बच्ची से रेप

Satna Rape News: आरोपी साल 2012 में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म कर चुका है. अदालत से उसे 10 वर्ष की सज़ा मिली थी. मगर जेल में अच्छे चाल-चलन के आधार पर तीन साल की सजा माफ हो गई और 18 महीने पहले वह जेल से बाहर आ गया था. आरोपी ने छूटने के डेढ़ साल बाद एक बार फिर घिनौना जुर्म दोहरा दिया.

Advertisement
X
पुलिस की हिरासत में आरोपी. (लाल घेरे में)
पुलिस की हिरासत में आरोपी. (लाल घेरे में)

जिस बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए न्यायालय ने सजा मुकर्रर की और आरोपी ने सेंट्रल जेल में 10 साल की सज़ा काटी, वही आरोपी सज़ा पूरी करने के बाद जब जेल से बाहर आया तो उसने एक बार फिर दूसरी मासूम से दरिंदगी की. 5 वर्षीय पीड़िता दलित समाज से आती है. इस घटना से विंध्य की औद्योगिक नगरी सतना एक मर्तबा फिर स्तब्ध है. 

Advertisement

घटना मध्य प्रदेश के सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके की है. बुधवार की शाम पांच बजे जगतदेव तालाब के पास भिक्षावृत्ति कर अपना पेट पालने वाले एक परिवार की बेटी (5 वर्ष) जब कहीं दिखाई नहीं दी, तो बच्ची की दादी ने उसको ढूंढना शुरू कर दिया. क्योंकि बच्ची के माता-पिता कटनी गए थे. कुछ ही दूर में बेटी लहूलुहान हालात में मिली.

टॉफी खिलाने के बहाने ले गया

शाम करीब साढ़े 5 बजे राकेश वर्मा उर्फ रक्कू निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी, घूमते हुए जगतदेव तालाब पहुंचा और बच्ची को देखकर दुलारने लगा, कुछ देर बाद टॉफी दिलाने के बहाने गोद में उठाकर चल दिया. यह देखकर दादी ने रोकने की कोशिश की, मगर आरोपी भागकर ऑटो में बैठ गया और कृष्णनगर की तरफ चला गया. बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग उसका पीछा करने लगे, तो वहीं कंट्रोल में भी शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement

खबर लगते ही सिटी कोतवाल शंखधर द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बच्ची की तलाश में जुट गए. लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद मासूम बच्ची अस्त-व्यस्त हालत में दादी को मिल गई. गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. 

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और फरार होने से पहले आरोपी राकेश वर्मन को दबोच लिया. मासूम के परिजन जगतदेव तालाब स्थित शिवमंदिर में भिक्षावृत्ति करते हैं. सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला रजिस्टर्ड किया है.

पहले भी कर चला है दुष्कर्म

नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी वर्ष 2012 में पहले भी कोलगवां थाना क्षेत्र में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म कर चुका है. अदालत से उसे 10 वर्ष की सज़ा मिली थी. मगर जेल में अच्छे चाल-चलन के आधार पर तीन साल की सजा माफ हो गई और 18 महीने पहले वह जेल से बाहर आ गया था. आरोपी ने छूटने के डेढ़ साल बाद एक बार फिर घिनौना जुर्म दोहरा दिया. सनसनीखेज वारदात सामने आने के तीन घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement