मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडिया में बीजेपी के वरिष्ठ नेता क्रिकेट के मैदान में बल्ला लेकर शॉट लगाते वक्त धड़ाम से गिरते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो रामनगर के नौगांव नंबर-4 में आयोजित क्रिकेट मैच के शुभारंभ के दौरान का है. मैच का शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व मंत्री को आयोजकों ने हाथ में बल्ला थाम लिया और नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने बॉलिंग करने लगे.
जिला अध्यक्ष की बॉलिंग तो सामान्य थी, लेकिन मंत्री जी खुद को संभाल नहीं पाए. हालांकि, बैट संभालते वक्त पटेल खुद कहते नजर आ रहे हैं कि वो क्रिकेट नहीं खेलते. और जब उन्होंने बल्ला घुमाया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और धड़ाम से गिर पड़े. देखें Video:-
गनीमत थी कि लोगों ने तुरंत पूर्व मंत्री को जमीन से उठा लिया और चोट नहीं पहुंचने दी. पूर्व राज्य मंत्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
बीजेपी नेता रामखेलावन पटेल ने साल 2018 में अमरपाटन विधानसभा से चुनाव जीतकर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का पदभार संभाला था और साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह से हार गए थे.