मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट स्थित सिद्धा पहाड़ पर अब उत्खनन नहीं होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना के मशहूर और ऐतिहासिक सिद्धा पहाड़ पर उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं. दरअसल, पवित्र नगरी चित्रकूट धाम के मशहूर धार्मिक स्थल सिद्धा पहाड़ में उत्खनन की तैयारी चल रही थी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुद्दा बना लिया था. इसके बाद अब सीएम शिवराज ने कहा है कि सिद्धा पहाड़ पर उत्खनन नहीं किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं.
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सतना के सिद्धा पहाड़ जैसी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर, जो हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है, यहां की पवित्रता को अक्षुण्य रखा जाएगा. यहां उत्खनन किसी कीमत पर नहीं होगा. सतना जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं.'
पूर्व सीएम कमल नाथ ने किया था विरोध
इससे पहले कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए सिद्धा पहाड़ पर उत्खनन की मंजूरी दिए जाने पर शिवराज सरकार को घेरा था. कमल नाथ ने लिखा था, ''खुद को धर्मप्रेमी बताने वाली शिवराज सिंह की सरकार अपने व्यावसायिक हितों के लिए लगातार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले निर्णय लेती आई है.''
कमल नाथ ने निशाना साधते हुए कहा था, ''यह वह पहाड़ है, जिसका उल्लेख रामचरित मानस व वाल्मीकि रामायण में भी किया गया है. भगवान राम के नाम का राजनीति के लिए उपयोग करने वाली भाजपा सरकार अब उनके अवशेषों को सुनियोजित तरीके से नष्ट करने का काम कर रही है. कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी. जन आस्था के विरोधी निर्णय के विरोध में हम सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे और भगवान श्री राम की यादों से जुड़े इस पहाड़ को नष्ट व खत्म नहीं होने देंगे.''