अगर आप समोसा खाने के शौकीन हैं तो इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है कि आप उसे खाना छोड़ दें. दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी आलुओं को पैरों से धोता दिखा. वीडियो दीपांशी रेस्टोरेंट का है जो कि सतना के बीच बाजार में स्थित है.
इस रेस्टोरेंट में चाइनीज फूड के अलावा समोसा, डोसा और इडली आदि मिलते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन भी हरकत में आया. खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौड़ और शीतल सिंह दीपांशी रेस्टोरेंट पहुंचे.
रेस्टोरेंट संचालक ने उन्हें बताया कि यह वीडियो 4 महीने पुराना है. दरअसल, जिस कर्मचारी ने यह हरकत की है, उसे उन्होंने नौकरी से निकाल दिया है.
रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि वो कर्मचारी काम तरीके से नहीं करता था. जिसके कारण उन्होंने उसे डांटा था. इसी बात की खुन्नस निकालने के लिए उसने आलूओं को पैरों से धोया. यह वीडियो उन्होंने भी देखा था. इसीलिए उस कर्मचारी को उन्होंने नौकरी से निकाल दिया.
वहीं, पैरों से आलू धोने के इस वायरल वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां तक कि हाल ही में कुछ स्थानीय लोग इस रेस्टोरेंट के खिलाफ विरोध पर भी उतर आए थे. उधर, फूड सेफ्टी ऑफिसर अभिषेक बिहारी गौड़ ने बताया कि उन्होंने रेस्टोरेंट के सामान जैसे आटा और मैदे के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.