मध्य प्रदेश के बैतूल में टीचर ने एक छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पीठ पर छड़ी के निशान पड़ गए. छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक दिन स्कूल नहीं आया था. इस पर टीचर इतना गुस्सा हो गया कि छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र मंगलवार को परिजनों के साथ कलेक्टर और एसपी के पास पहुंचा और शिकायत की. स्कूल शिक्षा विभाग ने भी शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना भैंसदेही के संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई. भीमपुर विकासखंड के पालंगा गांव का रहने वाला देवचंद 10वीं का छात्र है. पीड़ित के पिता दिलीप उइके ने बताया कि उनका बेटा 16 जनवरी को स्कूल गया. यहां पढ़ाने वाले टीचर महेश बिगोड़े ने उसे यह कहते हुए डंडे से पीटा की तू एब्सेंट क्यों था. उन्होंने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि पूरे शरीर पर निशान पड़ गए. उनका बच्चा दर्द से तड़प रहा है.
पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जनसुनवाई में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अधिकारियों ने बच्चे की पीट पर पिटाई के निशान देखे. साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में आदिवासी बच्चों के साथ पक्षपात होता है और उन्हें उनके साथ मारपीट होती है.
शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने शिक्षा विभाग को जांच के आदेश दिए हैं साथ ही कार्रवाई करने की भी बात की है. इस मामले पर डीपीसी संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.