scorecardresearch
 

कभी बस कंडक्टर था मनीष, खुद को बिल्डर बताकर महिला SDM से की थी Love मैरिज; शादी डॉट कॉम पर मिले थे दोनों

SDM Murder Case: शादी डॉट कॉम के जरिए एसडीएम निशा नापित और मनीष शर्मा का संपर्क हुआ. दोनों की एक दूसरे बातचीत हुई. पहले से तलाकशुदा और अवैध तरीके से किसी महिला के साथ रहने वाले मनीष ने खुद को बिल्डर और आर्किटेक्ट बताया. अपने लिए पार्टनर तलाश रही निशा भी मनीष के झांसे में आ गईं और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. 

Advertisement
X
SDM निशा नापित की हत्या का पर्दाफाश.
SDM निशा नापित की हत्या का पर्दाफाश.

MP News: डिंडौरी जिले के शहपुरा की एसडीएम निशा नापित की हत्या का आरोपी पति मनीष शर्मा ही निकला. बैंक और सर्विस रिकॉर्ड में नॉमिनी न बनाने से नाराज मनीष ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने महिला अधिकारी की मौत का पर्दाफाश कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब इस मामले में परत दर परत खुलासे होते जा रहे हैं. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली निशा नापित की 2020 में ग्वालियर निवासी मनीष शर्मा से शादी हुई थी. दोनों की मुलाकात Shaadi.com वेबसाइट के जरिए हुई थी. मध्य प्रदेश के मंडला में पदस्थ रहने के दौरान निशा ने आर्य समाज मंदिर में मनीष से विवाह किया था. इसके बाद निशा का तबादला डिंडौरी जिले के शहपुरा में हो गया. 

कभी बस कंडक्टर था मनीष    
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वालियर थाटीपुर इलाके में रहने वाले मनीष शर्मा से परिजन शुरू से ही परेशान थे. कभी बस कंडक्टर मनीष परिजनों से खफा रहने के कारण जबलपुर चला गया था. 2018 में वापस आया और घरवालों से शादी की बोलने लगा. जैसे तैसे परिजनों ने मनीष की शादी करवाई, लेकिन उसने 6 महीने बाद ही अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. 

Advertisement

एक महिला और 2 बच्चियों के साथ रहने लगा 
ग्वालियर के ही सिटी सेंटर इलाके स्थित डीबी सिटी में मनीष किसी महिला और दो बच्चियों के साथ एक फ्लैट किराए पर लेकर रहने लगा. पड़ोसियों के सामने महिला को अपनी पत्नी ही बताता था. 

खुद को बिल्डर बताकर SDM को फंसाया 
शादी डॉट कॉम के जरिए एसडीएम निशा नापित और मनीष शर्मा का संपर्क हुआ. दोनों की एक दूसरे बातचीत हुई. पहले से तलाकशुदा और अवैध तरीके से किसी महिला के साथ रहने वाले मनीष ने खुद को बिल्डर और आर्किटेक्ट बताया. अपने लिए पार्टनर तलाश रही निशा भी मनीष के झांसे में आ गईं और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. 

SDM ही उठाती थी खर्च 
बेरोजगार मनीष शर्मा ने शादी के बाद से डीबी सिटी स्थित फ्लैट खाली कर दिया और अपने साथ रह रही महिला और बच्चियों को भगा दिया. इसके बाद वह डिंडौरी और मंडला में ही एसडीएम पत्नी के साथ जाकर रहने लगा. अधिकारी पत्नी ही मनीष का खर्च उठाती थी. साथ ही कई बार वह मोटी रकम हासिल करने के लिए भी पत्नी पर दबाव डालता था, जो कि विवाद का कारण बनने लगा. 

दूसरे अफेयर और 'नॉमिनी' को लेकर विवाद
 

उधर, मनीष अपनी एसडीएम पत्नी पर दबाव डालने लगा कि अपनी सर्विस, बीमा और बैंक रिकॉर्ड में 'नॉमिनी' बना. उधर, शादी के बाद से एसडीएम निशा को भनक थी कि मनीष के दूसरी और लड़कियों से अवैध संबंध चल रहे हैं, इसी के चलते उसने पति को अपने सर्विस रिकॉर्ड समेत दूसरे दस्तावेजों में नॉमिनी नहीं बनाया था. इसी कारण दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया था.  

Advertisement

तकिए से मुंह-नाक दबाकर हत्या

डिंडौरी जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल पटेल ने जानकारी दी कि विवाद के चलते मनीष शर्मा ने रविवार को तकिए से एसडीएम पत्नी निशा नापित के मुंह-नाक दबाकर दम घोंटकर हत्या कर दी. 6 घंटे तक आरोपी शव के पास बैठा रहा और फिर शव को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया. कहने लगा कि निशा को हार्ट अटैक आया है. लेकिन डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि महिला की मौत कई घंटे पहले ही हो चुकी है. 

खून से सने कपड़े वॉशिंग मशीन में धोए 

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मनीष ने हत्या करना कबूल लिया. आरोपी पति ने बताया कि उसने तकिए से मुंह और नाक दबाकर अपनी एसडीएम पत्नी निशा नापित की हत्या को अंजाम दिया है. इस दौरान निशा के मुंह और नाक जब खून निकला तो कपड़े, तकिया और चादर लाल हो गए, जिन्हें आरोपी ने वॉशिंग मशीन में डालकर धो दिया.  घर पर तलाशी के दौरान पुलिस और FSL टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े एक वॉशिंग मशीन में मिले.

हत्या, दहेज हत्या, सबूत नष्ट करने के केस दर्ज

पुलिस ने धारा 302, 304 बी और 201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बालाघाट रेंज आईजी मुकेश श्रीवास्तव और एसपी अखिल पटेल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement