scorecardresearch
 

रात में नाइट विजन ड्रोन से सर्चिंग... 5 साल की मासूम से रेप के आरोपी की तलाश, पुलिस के लिए चुनौती बना

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई किलोमीटर का जंगल छान डाला, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अब रात्रि में नाइट विजन थर्मल ड्रोन की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
ड्रोन कैमरे से आरोपी को खोजते पुलिसकर्मी.
ड्रोन कैमरे से आरोपी को खोजते पुलिसकर्मी.

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक आरोपी जिले के पुलिस और प्रशासन पर भारी पड़ गया है. 4 दिन से आरोपी पुलिस को यहां-वहां तलाश करने पर मजबूर कर रहा है. इतना ही नहीं, पुलिस के जवान से लेकर आला अधिकारी जंगल मे भटक रहे हैं, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में प्रशासन ने पुलिस को सहयोग करने के लिए नाइट विजन और थर्मल इमेज सुविधायुक्त ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की है. 

Advertisement

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने aajtak को बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से घने जंगलों में रात के समय में भी इस अपराधी की खोज अब आसानी से की जा रही है. कैमरे के माध्यम से घने जंगलों में छिपे व्यक्ति को रात्रि में भी आसानी से खोजा जा सकता है. 

उधर, जिले के एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि वह खुद जंगल के तमाम क्षेत्रों में आरोपी की तलाश कर रहे हैं. आरोपी के लिए अलग-अलग क्षेत्रों मे आधा दर्जन टीम तलाश में जुटी हैं. आधुनिक तकनीक का उपयोग भी किया जा रहा है. 

आरोपी युवक के पास मोबाइल आदि कुछ नहीं होने से सर्चिंग करने में दिक्कत आ रही है. कुछ जगह के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है. ड्रोन के माध्यम से तलाश करने वाली टीम में शामिल हरदा टीआई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि तलाश में जुटे हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. 
 
मालूम हो कि 4 दिन पहले जिले के छिपाबड़ पुलिस थाने के एक गांव में दरिंदे ने 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी बच्ची को कुरकुरे दिलाने के बहाने ले गया और घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से पीड़िता का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है. हालांकि, उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.आरोपी युवक खंडवा जिले का रहने वाला है और पीड़िता के गांव मेहमान बनकार आया था. पीड़ित परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement