scorecardresearch
 

MP: 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद, सीहोर में संचालक ने बताई ये वजह

MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2017 में गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद को 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा था.

Advertisement
X
MP के सीहोर में दीनदयाल रसोई योजना बंद.
MP के सीहोर में दीनदयाल रसोई योजना बंद.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गरीबों को 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद हो गई है. लंबे समय से अनुदान राशि का भुगतान नहीं होने से  संचालक ने रसोई केंद्र पर ताला जड़ दिया है. वहीं, रोजाना भरपेट भोजन के लिए आने वाले गरीब मजदूर लोग परेशान हैं. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2017 में गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद को 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा था.

लेकिन अब केंद्रीय मंत्री के गृह जिले में इस योजना ने दम तोड़ दिया है. गरीबों को 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाली योजना बंद हो गई है. रसोई संचालक को लंबे समय से अनुदान की भुगतान राशि नहीं मिलने से योजना को बंद करना पड़ा और रसोई केंद्र पर ताला जड़ना पपड़ा. लंबे समय से यह रसोई सीहोर में बंद है. वही,ं ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीहोर में यह योजना बंद पड़ी है. उसके बाद भी खाद्य आवंटन किया गया है.

मामले को लेकर रसोई संचालक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भुगतान नहीं होने से रसोई बंद कर दी है. 19 जून 2024 को रसोई को बंद कर दिया था, क्योंकि डेढ़ साल से योजना की राशि का भुगतान नहीं हुआ था.  रसोई को बंद करते समय नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी अवगत कराया था. अभी तक रसोई बंद है.

Advertisement

वहीं, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि यह सरकार की सरकार ही महत्वपूर्ण योजना है. इसको दोबारा शुरू जल्दी कराया जाएगा. नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया है. 

 

साथ ही रसोई केंद्र बंद होने के बावजूद खाद्य का आवंटन हो रहा है तो इसकी जांच भी कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement