scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश चुनाव... सीहोर में 1415 बुजुर्गों-दिव्यांगों ने डाला वोट, दिखा गजब का उत्साह

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सीहोर जिले में 80 साल से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट से सोमवार को मतदान कराया गया. इसमें 1415 बुर्जुगों-दिव्यांगों ने घर से ही मतदान किया. मतदान को लेकर बुजुर्गो और दिव्यांग जनों में भारी उत्साह देखने को मिला.

Advertisement
X
बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया मतदान.
बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया मतदान.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. इसी बीच सीहोर जिले में 80 साल से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगों के लिए सोमवार को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया. पोलिंग बूथ और मतदान दल जिले भर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के घर पहुंचे. इसमें 1415 बुर्जुगों-दिव्यांगों ने घर से ही मतदान किया. मतदान को लेकर बुजुर्गो और दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखने को मिला.

Advertisement

जिला जन संपर्क विभाग ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में 80 साल से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ और मतदान दल जिले भर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के घर पहुंचा और पोस्टल बैलेट से उनके घर पर ही मतदान कराया. जिले भर में कुल 1495 बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प दिया था. 

80 साल से अधिक 1077 और 338 दिव्यांगों ने किया मतदान

जन संपर्क विभाग के मुताबिक, सोमवार को हुए मतदान में कुल 1415 बुर्जुगों और दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया. जिले में 80 साल से अधिक आयु के 1077 और 338 दिव्यांगों ने मतदान किया है. बुधनी विधानसभा में 455, आष्टा में विधानसभा में 587, इछावर विधानसभा में 63 तथा सीहोर विधानसभा में 310 मतदाताओं ने घर पर मतदान किया.

Advertisement

मतदान को लेकर दिखा उत्साह,  

मतदान को लेकर बुजुर्गो और दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखने को मिला. बुजुर्गो और दिव्यांगजनों के घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई. इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए घर से मतदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मतदाताओं ने कहा कि पहले हमें मतदान केंद्र जाने में कठिनाई होती थी. पहले परिजन मतदान कराने ले जाते थे. चुनाव आयोग को घर बैठे मतदान करने की सुविधा के लिए धन्यवाद.

Live TV

Advertisement
Advertisement