मध्य प्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) में मानव तस्कर गिरोह (human trafficking gang) के सदस्य के खिलाफ पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है. इछावर थाना अंतर्गत बाबडिया में मानव तस्कर गिरोह के सदस्य के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने अवैध तरीके से निर्माण कर रखा था. जब जांच की गई तो मामला सामने आया. फिलहाल अवैध निर्माण को हटा दिया गया है.
बता दें कि बीते दिनों 7 साल की नाबालिग बच्ची के अपहरण की घटना सामने आई थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पुलिस को मानव तस्करी से संबंधित सुराग मिले थे. इसके बाद पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में नाबालिग को दस्तयाब कर लिया था. इसी के साथ मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को भी पकड़ा था. इन सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई.
आरोपी शाहरुख ने कर लिया था अवैध निर्माण
इस मानव तस्करी गिरोह में जिले के इछावर थाना का रहने वाला 25 वर्षीय शाहरुख पुत्र अकबर भी शामिल था. अधिकारियों ने जब उसको लेकर जांच की तो पता चला कि उसने अवैध रूप से निर्माण कर रखा है. आज पुलिस प्रशासन ने शाहरुख के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार मनोज चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक अमले ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी शाहरुख ने अतिक्रण कर अवैध निर्माण कर लिया था, जिसको बुलडोजर चलाकर हटाने की कार्रवाई की गई है. (रिपोर्टः नावेद जाफरी)