मध्य प्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम रहे हैं. जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया है. यहां शासकीय स्कूल में बाइक सवार बदमाश घुस गए और स्कूल परिसर में तलवार लहराई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
आरोप है कि युवकों ने स्कूल में छात्रों के साथ गाली गलौज की और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र के पीएम श्री गवर्नमेंट स्कूल का है. इस स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक पर सवार दो युवक बेखौफ होकर स्कूल में घुसे और तलवार लहराने लगे. बदमाशों ने स्कूल में तलवार लहराई और छात्र-छात्राओं के साथ गाली गलौज की. इस दौरान कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ भी की गई.
यह भी पढ़ें: जमानत पर जेल से बाहर था आरोपी, RPF जवान से राइफल छीनने के लिए किया तलवार से वार, हमलावर का मकसद तलाश रही पुलिस
घटना के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं में भय का माहौल हो गया. बाइक सवार बदमाशों की यह पूरी करतूत स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक सवार युवक बेखौफ होकर तलवार लेकर घूमते नजर आ रहे हैं.
स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में श्यामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी पहचान कर ली है. इस मामले में एसडीओपी पूजा शर्मा ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.