मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल, यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना धूमा थाना क्षेत्र के घुघरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर हुई. यहां एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए धूमा जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था, उसी दौरान बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चारों लोग सड़क पर गिर गए. वहीं सड़क पर ट्रक भी पलट गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: Karnataka: खिलौने की तरह 4 बार पलटी कार, हवा में 2 लोग... कर्नाटक में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट का VIDEO
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतकों की पहचान रहलोन गांव निवासी घनश्याम झरिया, उनकी बहू सुशीला झरिया, पोती अंबिका झरिया और नातिन रामदूत झरिया के रूप में हुई है.
इस घटना को लेकर धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न पटले ने बताया कि घुघरी गांव के पास यह हादसा हुआ, जहां मटर से लदा ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है.