मध्यप्रदेश के छतरपुर में कई बड़े मामलों में आपराधिक गतिविधियों में लिफ्ट फरारी काट रहे 20 हजार के इनामी बदमाश अब्दुल समीर भैया कार्टर को पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे महोबा के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया है.
अब्दुल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे सड़क पर पैदल चलाते हुए पहले अस्पताल लेकर आई. यहां पर उसका मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्यवाही की गई.
लंबी है अब्दुल के गुनाहों की लिस्ट
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी अब्दुल समीर भैया कार्टर के अपराधों की लिस्ट बड़ी लंबी है. मगर जो अभी जानकारी निकलवाई गई है, उसके मुताबिक कार्टर के खिलाफ 14 बड़े मामले दर्ज हैं. इसमें एक 307 का मामला भी है, जिसमे आरोपी ने फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई थी.
महोबा के नजदीक से किया गिरफ्तार
फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी अब्दुल समीर फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. इस मामले को लेकर ही पुलिस की एक बड़ी टीम ने 31 अगस्त की रात आरोपी अब्दुल समीर भैया कार्टर को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे महोबा के नजदीक से गिरफ्तार किया है.
NSA के तहत भी की गई है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई है. इसके साथ ही NSA की कार्रवाई भी हुई है. बता दें कि फरार आरोपी अब्दुल समीर भैया कार्टर राजनीति से भी जुड़ा हुआ है. वह 2018 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर विधानसभा से BSP का प्रत्याशी रह चुका है. इसके अलावा वर्तमान में वह कांग्रेस का सदस्य भी है.