scorecardresearch
 

जबलपुर में 7 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, दो गाड़ियों से 67 किलो गांजा बरामद

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक ऑपरेशन के जरिए 7 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों से करीब 67 किलो गांजा पकड़ा गया है जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये हैं. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर दो वाहनों में सफर कर रहे थे. इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी (अपराध) प्रदीप शेंडे ने बताया कि आरोपियों के वाहनों पर छत्तीसगढ़ के नंबर प्लेट लगे हुए थे.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने शनिवार को 66.69 किलो गांजा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में तीन महिलाओं सहित सात आरोपी शामिल हैं.

Advertisement

गांजा तस्करों की ये गिरफ्तारी जबलपुर के मझोली क्षेत्र में हुई है. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर दो वाहनों में सफर कर रहे थे. इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रदीप शेंडे ने बताया कि आरोपियों के वाहनों पर छत्तीसगढ़ के नंबर प्लेट लगे हुए थे.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सौरभ खरे, सत्यकला खरे, कंचन ठाकुर, सोनू बर्मन, लखन बर्मन, ममता बर्मन, दीपक लोधी है. यह कार्रवाई स्थानीय क्राइम ब्रांच और मझोली पुलिस ने संयुक्त रूप से की.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों से गांजा बरामद किया. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह नशीला पदार्थ ओडिशा से लाया गया था और इसे जबलपुर के आसपास के इलाकों में खपाने की योजना थी.

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे इस नशे के कारोबार से कब से जुड़े हुए हैं और उनके अन्य साथी कौन-कौन हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने कहा, 'हम नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement