scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में सात लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कुदरत का कहर देखने को मिला है. राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से आकाशीय बिजली गिरने के कारण बीते 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई है. अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से मरने वाले सात लोगों में एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से मरने वाले सात लोगों में एक नौ साल का लड़का भी शामिल है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान आने की चेतावनी दी है.

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को अशोक नगर जिले के बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं गुरा बाई (36) और गीता बाई (35) की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसी तरह, छतरपुर में कक्षा 3 के छात्र रविंदर रायकवार की गढ़ीमलहरा इलाके में एक स्कूल के मैदान में खेलते समय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि जिले के महाराजपुर इलाके में एक किसान लाखन कुशवाहा की मौत हो गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि ग्वालियर के भितरवार इलाके में बिजली गिरने से 20 साल की एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई और पन्ना के अजयगढ़ इलाके में 40 साल के एक किसान की मौत हो गई. बिजली गिरने से तीन बकरियों ने भी दम तोड़ दिया.

आईएमडी भोपाल केंद्र के पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी आने की आशंका है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement