मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक खबर सामने आई है. वहां सात अस्थायी सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. दरअसल इन कर्मचारियों की एक तस्वीर आई थी, जिसमें ये एक गाय के शव को ट्रैक्टर से बांध कर जमीन पर घसीटते हुए लेकर जा रहे थे. इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
ये घटना भिंड जिले के मालनपुर नगर पंचायत की है. जहां इन सफाई कर्मचारियों ने सड़क के किनारे एक गाय को मरा हुआ देखा, तो उसके शव को ट्रैक्टर से बांध दिया और लगभग एक किलोमीटर तक उसको जमीन पर घसीटते हुए लेकर गए. इसके बाद शव को इन कर्मचारियों ने दफनाने की जगह खुले में ही फेंक दिया.
इस पूरी घटना की जानकारी 'सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पराग जैन' ने दी. पराग जैन ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर यशवंत राठौर को भी एक नोटिस दिया गया.
इस मामले के बाद मालनपुर नगर पंचायत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा है कि जिन लोगों को तस्वीर में देखा जा रहा है, वे अस्थायी सफाई कर्मचारी हैं. ये घटना कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही की वजह से हुई है. इन लोगों ने दिशा निर्देश का पालन नहीं किया है. इस घटना का संज्ञान लेते हुए इन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
ये घटना भिंड के नेशनल हाइवे के पास की है. जहां एक गाय की मौत हो गई थी. ट्रैक्टर लेकर पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने शव को ट्राली में रखने की जगह, ट्राली के पीछे बांध दिया और जमीन पर घसीटते हुए लेकर चले गए. फिर कुछ दूर जा कर शव को खुले में ऐसे ही फेंक दिया.