मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोमवार रात को सांयकालीन फेरी के दौरान हुए पथराव के मामले में मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. मोती मस्जिद के पास में स्थित आरोपी का 20 बाय 60 का प्लॉट है. इस पर उसने बिना अनुमति के निर्माण कर लिया था.
उक्त प्लॉट से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. नवनिर्मित मकान को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगरपालिका की टीम मौजूद है. मौके पर एडीएम बीएस सोलंकी, एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय, तहसीलदार मधु नायक, एसडीओपी ,टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
अन्य आरोपियों के घरों की हो रही है जांच
आरोपी के मकान के आस-पास और छतों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है. पथराव की घटना के बाद आरोपी का मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. शाजापुर में राम-श्याम यात्रा पर पथराव की घटना हुई थी. इसके बाद शहर में तनाव फैल गया था.
पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें मुख्य आरोपी पटेल के घर को आज गिरा दिया है. बाकी आरोपियों के मकान की जांच की जा रही है. कार्यवाही को लेकर विधायक और सांसद भी सख्त कार्यवाही करने के आदेश दे चुके थे.
राम धुन गा रही मंडली पर हुआ था पथराव
बताते चलें कि शाजापुर में सोमवार शाम को हिंदू संगठन के सदस्य शाम को फेरी निकाल रहे थे. इस दौरान अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को पीले अक्षत बांटे जा रहे थे. श्री राम धुन भी गा रहे लोगों की मंडली पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था.
इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था. लिहाजा, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया था.