मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर में शुक्रवार को एक राजमार्ग पर एक जानवर से टकराने के बाद तीन ट्रक आपस में टकरा गए. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दुर्घटना के संबंध में जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
मुंबई-आगरा राजमार्ग पर हुई दुर्घटना
जिसके मुताबिक दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक बाईपास के पास हुई. जानकारी के मुताबिक सब्जी से लदा एक मिनी ट्रक सड़क पर एक जानवर से टकरा गया. जिसके बाद एक दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद फिर एक ट्रक टकरा गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में भीषण सड़क हादसा... भीमाशंकर दर्शन करने जा रहे कार सवार 3 की मौत 3 घायल
दो ट्रक चालकों की मौके पर ही हुई मौत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) टीएस बघेल ने बताया कि मिनी ट्रक से टकराने के बाद भारी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा गया. दुर्घटना के चलते ट्रक चालक जयपाल सिंह (45) और अनिल यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि घायलों का शाजापुर और देवास के जिला अस्पतालों में इलाज चल रहा है. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.