scorecardresearch
 

चीता पवन के बाद अब आशा ने लांघी कूनो की बाउंड्री, एक सप्ताह से आसपास के इलाके में लगा रही चक्कर

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से चीता पवन के बाद अब मादा चीता आशा बाहर के इलाकों में पहुंच गई है. आशा एक सप्ताह से कूनो के जंगल से बाहर है. वह कूनो के सात किलोमीटर के दायरे में चक्कर लगा रही है. अधिकारियों का कहना है कि आशा अभी विजयपुर पश्चिम रेंज में है. उसे रेस्क्यू करने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
कूनो से भागी चीता आशा.
कूनो से भागी चीता आशा.

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) की सीमा से निकली मादा चीता आशा को बाहर का जंगल रास आ रहा है. आशा बीते एक सप्ताह से सामान्य वनमंडल के विजयपुर पश्चिम रेंज में है. कूनो नेशनल पार्क की टीम चीता आशा पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल मादा चीता को रेस्क्यू करने की संभावना से इंकार किया जा रहा है. इससे पहले चीता पवन (ओबान) भी कूनो से बाहर भागकर यूपी के बॉर्डर तक पहुंच गया था.

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता आशा दूसरी बार कूनो की सीमा से बाहर निकली है. पिछली बार 25 अप्रैल की शाम को आशा ने कूनो की सीमा लांघी थी और 26 अप्रैल को शिवपुरी-श्योपुर बॉर्डर तक पहुंच गई. तब से आशा वापस कूनो नहीं लौटी है. आशा 26 अप्रैल की शाम से कूनो की सीमा से 7 किलोमीटर के दायरे में घूम रही है.

Kuno National Park
Kuno National Park.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि चीता आशा कूनो की सीमा से बाहर निकली है, लेकिन वह पार्क की सीमा से ज्यादा दूर नहीं है. वह विजयपुर रेंज के इलाकों में घूम रही है. हमारी टीमें निगरानी रखे हुए हैं.

11 मार्च को खुले जंगल में छोड़ी गई थी चीता आशा

Advertisement

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) की सीमा से भागी नामीबियाई मादा चीता आशा को पिछले माह 11 मार्च को नर चीते पवन (ओबान) के साथ बड़े बाडे़ से कूनो के खुले जंगल में छोड़ा गया था. उसके बाद आशा पार्क से बाहर निकली थी और वापस आ गई थी. इसी को लेकर वन विभाग अभी उसे रेस्क्यू करने की बजाय निगरानी रख रहा है.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा.
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा.

आशा के गर्भवती होने के भी नहीं मिले संकेत

कूनो के अफसरों के मुताबिक, आशा बीते एक सप्ताह से कूनो की सीमा से बाहर है. वह विजयपुर पश्चिम रेंज के क्षेत्र में है. ऐसे में उसके गर्भवती होने की संभावनाएं भी तलाशी गईं, लेकिन अभी कोई लक्षण नहीं मिले हैं. ये भले ही एक सप्ताह से कूनो की सीमा से 7 किलोमीटर की परिधि में रह रही है, लेकिन हर दिन जगह बदल रही है और इधर-उधर घूम रही है. ऐसे में फिलहाल उसके गर्भवती होने की संभावनाओं को लेकर भी स्पष्ट नहीं है.

Advertisement
Advertisement