scorecardresearch
 

MP: किन्नरों ने साड़ी बांधकर किया हाइवे जाम, सामने आई ये वजह; देखें Video

MP News: श्योपुर में पुराने एरिया विवाद को लेकर शिकायत दर्ज न करने से नाराज चार किन्नरों ने हाइवे जाम कर दिया. इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई. साथ ही प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने कराहल टीआई पर रिपोर्ट लिखने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
किन्नरों ने साड़ी बांधकर किया हाइवे जाम
किन्नरों ने साड़ी बांधकर किया हाइवे जाम

मध्यप्रदेश के श्योपुर में एरिया विवाद को लेकर एक गुट के किन्नरों ने दूसरे गुट के एक किन्नर को पीट दिया. इसके बाद शिकायत दर्ज न होने पर नाराज चार किन्नरों ने कलेक्ट्रेट के बाहर हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. घंटों सड़क जाम होने के बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओपी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को शांत कराया गया. फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने मामले में जीरो पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

मामला श्योपुर-शिवपुरी हाइवे का है. यहां बीच सड़क पर किन्नरों ने डिवाइडरों पर साड़ी बांधकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान किन्नरें कभी गाड़ियों पर चढ़ रहे थे, तो कभी सड़क पर तालियां बजाकर पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे. महक नामक एक किन्नर चिल्ला-चिल्लाकर रिपोर्ट लिखने के नाम पर कराहल टीआई पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप भी लगा रहा था.

देखें वीडियो...

पुलिस पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप

पीड़ित किन्नर महक का कहना है कि शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे की राजू सक्सेना किन्नर, सौम्या किन्नर और सवाई माधोपुर की अनिता, पिंकी और सिम्मी ने उसे अगवा कर मारपीट की है. उसका जबरन लिंग परिवर्तन करा दिया. कराहल पुलिस ने सुनवाई नहीं की, जबकि कलेक्ट्रेट और एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया था. महक किन्नर का आरोप है कि कराहल टीआई एफआईआर दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. 

Advertisement

मामले में श्योपुर एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि कलेक्ट्रेट के बाहर हाइवे पर जाम लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर किन्नरों को समझाकर कोतवाली लाया गया है. फिलहाल, उनकी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement