scorecardresearch
 

पानी की समस्या बताने पर बौखलाए सरपंच के गुर्गे, शिकायत करने वाले के घर मचाया तांडव

MP News: गांव की बस्ती में रहने वाले शेरखान ने महिला सरपंच फूला के परिजन को पानी की सप्लाई न होने की परेशानी बताई और समस्या नहीं सुलझाने पर वोट नहीं देने की बात कही. यही बात सरपंच के रिश्तदार को नागवार गुजर गई. इसके बाद शिकायतकर्ता के घर में तोड़फोड़ हो गई.

Advertisement
X
लाठियों से बाइक और गृहस्थी का सामान तोड़ा.
लाठियों से बाइक और गृहस्थी का सामान तोड़ा.

MP News: श्योपुर जिले के एक गांव में पानी की परेशानी सरपंच को बताना एक परिवार को उस वक्त भारी पड़ गया, जब भड़के सरपंच समर्थकों ने फरियादी परिवार के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर डाली. आधे घंटे तक तांडव मचाने के बाद सरपंच के गुर्गे मौके से भाग निकले. पुलिस ने मामले में 4 नामजद सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें आरोपियों की गुंडागर्दी कैद हुई है. 

Advertisement

मामला सोमवार की शाम श्योपुर शहर से सटी सलापुरा गांव की बस्ती का है. जहां बस्ती में रहने वाले शेरखान ने महिला सरपंच फूला के जीजा (पूर्व सरपंच) से बस्ती में पानी की सप्लाई नहीं होने की परेशानी बताई और समस्या नहीं सुलझाने पर वोट नहीं देने की बात कही. ये बात  सरपंच के रिश्तदार को नागवार गुजर गई.

इसके बाद सरपंच का जीजा पप्पू खुद जो इसी सलापुरा पंचायत से सरपंच रह चुका है, अपने साथियों के साथ सलापुरा बस्ती में पहुंचा और पानी मांगने बाले परिवार के लोगों से गाली गलौज करने लगा. 

देखते ही देखते सरपंच के जीजा और उसके साथियों ने फरियादी परिवार के लोगों से मारपीट करते हुए पूरी बस्ती में गुंडागर्दी का तांडव शुरू कर दिया. सरपंच के जीजा और उसके गुर्गों ने लाठी डंडों से पीड़ित परिवार के घर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

यही नहीं, पूर्व सरपंच और उसके साथ पहुंचे 25 से 30 लोगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर रखी हुई बाइक की तोड़फोड़ कर दी. करीब आधे घंटे से ज्यादा बस्ती में दहशत का माहौल भी बना रहा. घटना के बाद आरोपी भाग गए. मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले 4 नामजद आरोपियों सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement