scorecardresearch
 

MP: खदान के गड्ढे में पानी भरा देख नहाने उतरे 2 छात्र, डूबने से दोनों की मौत

MP News: पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन 2 घंटे की सर्चिंग के बाद उनके शव ही मिल सके. मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पानी में डूबने से दो छात्रों की मौत.
पानी में डूबने से दो छात्रों की मौत.

MP News: श्योपुर में एक पत्थर खदान के पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई. दोनों छात्र अपने घर से हनुमान मंदिर दर्शन के लिए निकले थे और नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. हालांकि छात्रों के डूबने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन 2 घंटे की सर्चिंग के बाद उनके शव ही मिल सके. मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के इकलौद गांव का है. जब छिमछिमा हनुमान मंदिर जा रहे दो 17 और 19 वर्षीय छात्र पत्थर क्रेशर के गड्ढे में नहाते समय डूब गए. कुछ ग्रामीणों ने जब हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची विजयपुर तहसीदार प्रेमलता पाल और थाना प्रभारी ने एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से चंदेली तालाब में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन 2 घंटे की मशक्कत के बाद गहरे पानी मे डूबे छात्रों के शव ही बरामद हो सके. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. 

डूबने वाले किशोरों की पहचान निखिल गौड़ (पुत्र राजकुमार) और नीलेश जादौन (पुत्र हितेंद्र जादौन) के रूप में हुई है. दोनों इकलौद गांव के रहने वाले हैं. वे पैदल यात्रा कर हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.

Advertisement

विजयपुर तहसीलदार प्रेमलता पाल का कहना है कि दो बच्चे हनुमान मंदिर के लिए जा रहे थे वे रास्ते में नहाने के लिए क्रेशर से लगे चंदेली तालाब पर रुके और नहाते वक्त उनकी डूबने से मौत हो गई है. मामले की जांच कराई जाएगी. 

विजयपुर थाने के टीआई राकेश शर्मा का कहना है कि पत्थर क्रेशर के गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भरा था, जिसमें डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई है. मामले में लीज कराने वाले ठेकेदार की लापरवाही नजर आ रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement