प्यार में धोखा मिलने पर पोहरी तहसील के एसडीएम की रीडर बेबी जाटव ने आत्महत्या कर ली. उनका शव सरकारी आवास में दुपट्टे से फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतका दो बच्चों की मां होने के साथ विधवा है. मृतका के कमरे से मिली डायरी में तीन पन्नों का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है.
इससे पता चला है कि वह बीएसएफ बटालियन में काम करने वाले जवान जयवीर भार्गव से प्रेम करती थी. डायरी के अनुसार, जयवीर ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. मगर, बाद में मुकर गया. कहने लगा जहां माता-पिता कहेंगे, वहीं शादी करूंगा.
शादी में मुझे दहेज भी मिलेगा. उसके इस धोखे से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं. पुलिस डायरी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पोहरी थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि पीड़िता के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उनके आने के बाद मामले में और जानकारी जुटाई जाएंगी. फिलहाल मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.