scorecardresearch
 

MP: पति ने रिश्तेदारों संग मिलकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, बचाने की गुहार लगाते रहे मासूम

MP News: शिवपुरी में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की बुरी तरह पिटाई की. मां की पिटाई होते देख मासूम रोते-बिलखते हुए छोड़ देने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन वे लोग नहीं माने.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी बोली- पति अपने नाम करना चाहता था जमीन
  • पति का आरोप- 10 हजार रुपए को लेकर हुआ विवाद

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. पति, देवर और सास ने मासूम बच्चों के सामने उसकी मां की बेरहमी से पिटाई की. हैरान कर देने वाली बात यह है कि बच्चे अपनी मां को छोड़ देने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन रिश्तेदारों का दिल नहीं पसीजा.

Advertisement

यह मामला कोलारस थाना क्षेत्र के है. सविता केवट अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना-लिखाना चाहती थी. इसके लिए उसने मायके वालों की मदद से डेढ़ वर्ष पहले बदरवास में एक प्लॉट का सौदा किया था. प्लॉट के लिए शुरुआती रकम सविता के मायके वालों ने दी थी. बाद में भी सविता के मायके वालों ने प्लॉट की किश्त जमा करने में मदद की बात कही. हालांकि इस प्लॉट की रजिस्ट्री उसका पति अपने नाम करना चाहता था.

सविता का कहना है कि प्लॉट की एक-दो किश्त बची थी. कुछ दिनों के बाद उसकी रजिस्ट्री हो जाती. अब पति उस जमीन को अपने नाम करा कर बेच देना चाहता है. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. वहीं, सविता के पति तुलसी केवट ने बताया कि उसकी पत्नी उससे दस हजार रुपये मांग रही थी. इसी के चलते उसने घर में हंगामा कर दिया. वह खुद को आग लगाना चाहती थी.

Advertisement

इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि दहेज की मांग को लेकर महिला को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना सामने आई है. आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement