scorecardresearch
 

MP के शिवपुरी में नाव पलटने से 7 लोगों के मौत की आशंका, CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में माताटीला बांध में मंगलवार शाम नाव पलटने से तीन महिलाओं और चार बच्चों के डूबने की आशंका है. नाव में 15 लोग सवार थे.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में माताटीला बांध में मंगलवार शाम नाव पलटने से तीन महिलाओं और चार बच्चों के डूबने की आशंका है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, लेकिन मृतकों की संख्या नहीं बताई. उन्होंने यह भी कहा कि आठ लोगों को बचा लिया गया है.

Advertisement

पिछोर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने बताया, "यह घटना तब हुई जब एक नाव 15 लोगों को लेकर माताटीला बांध में टापू पर स्थित मंदिर जा रही थी, तभी पानी का तेज बहाव शुरू हो गया." उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को बचा लिया गया, जबकि तीन महिलाएं (35 से 55 वर्ष की आयु) और चार बच्चे (सात से 15 वर्ष की आयु) पानी में लापता हो गए.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: बैतूल की कोयला खदान में बड़ा हादसा, तीन की मौत

लापता लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि नाव में राजावन गांव के 15 लोग सवार थे. वे बांध के बीच में स्थित टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में सवार एक महिला ने सबसे पहले देखा कि नाव में पानी घुस रहा है, जिसके बाद नाव डूब गई.

Advertisement

पोस्ट में सीएम यादव ने नाव पलटने की घटना में कुछ लोगों की डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि नाव में 15 श्रद्धालु सवार थे और वे शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माताटीला सम के बीच में स्थित टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे.

सीएम ने कहा, "दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और एनडीआरएफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश दिए गए हैं."
 

Live TV

Advertisement
Advertisement