मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (MP Shivpuri) में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां दुकान में घुसने के बाद चोर ने पहले नकदी और सामान चुराया. इसके बाद वहीं डांस करने लगा. चोर दुकान का ताला तोड़कर दाखिल हुआ था. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना के बाद पुलिस ने मामले का जायजा लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र में गूडर रोड स्थित मोदी टाइल्स और गल्ला व्यापारी की दुकानें हैं. यहां एक चोर ने दुकान का ताला तोड़कर दाखिल हो गया. इसके बाद उसने सामान चोरी किया और बेफिक्र होकर डांस भी किया.
यहां देखें Video
इस घटना को लेकर मोदी टाइल्स के मालिक विकास जैन और गल्ला व्यापारी चेतन जैन ने बताया कि रोज की तरह वे शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए. सुबह जब दुकान खोलने आए तो दुकान के अंदर के ताले टूटे मिले.
इसके बाद जब सीसीटीवी को देखा तो चोर ने दोनों दुकानों में एक चोर ने लैपटॉप सहित नकदी व अन्य कागजात पार कर दिए. इस दौरान चोर ने डांस भी किया. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. व्यापारी का दावा है कि दोनों दुकानों में लाखों रुपए का माल चोरी हुआ है.
लोग बोले- चोरी की घटनाओं पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश
लोगों का कहना है कि खनियांधाना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. इस मामले को लेकर एसआई रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि दो दुकानों में चोरी हुई है. आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.