scorecardresearch
 

MP: नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हो गई महिला, दिया बच्चे को जन्म, अब सरकार से मांगा मुआवजा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नसबंदी करा चुकी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. महिला का कहना है कि उसे सरकार मुआवजा दे, ताकि वह बच्चे का पालन पोषण कर सके. महिला ने कहा कि वह नसबंदी करा चुकी थी. इसके बाद भी बच्चा हो गया. महिला कलेक्टर से मुआवजे की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
नसबंदी के एक साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म. (Representational image: Getty)
नसबंदी के एक साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म. (Representational image: Getty)

Madhya Pradesh News: बच्चे दो ही अच्छे. परिवार नियोजन की सरकारी मुहिम का ये नारा तो ठीक है, लेकिन जब नसबंदी के बाद भी बच्चा पैदा होने लगे तो जनसंख्या पर लगाम लगाने की मुहिम को कामयाबी कैसे मिलेगी. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सामने आया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक साल पहले नसबंदी करवा चुकी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. अब महिला का कहना है कि बच्चे के भरण पोषण के लिए सरकार मुआवजा दे. महिला ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है. उसका कहना है कि वह नसबंदी करवा चुकी थी. इसके बाद भी वह प्रेग्नेंट हो गई.

बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार पिछले कई साल से नसबंदी कार्यक्रम को बढ़ावा देती आ रही है. परिवार नियोजन योजना के तहत नसबंदी कराने पर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है, लेकिन हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां 1-2 साल पहले नसबंदी करवा चुकीं महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है.

कलेक्टर की जनसुनवाई में मामले की शिकायत लेकर पहुंची महिला

Advertisement

ऐसा ही एक मामला मंगलवार को शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में सामने आया है. यहां नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के बाद दंपत्ति मुआवजे के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. एक साल पहले नसबंदी करवा चुकी महिला का कहना है कि नसबंदी कराने के बाद बच्चा हुआ है. अब बच्चे के पालन पोषण के लिए मैंने सरकार से मुआवजा मांगा है.

Advertisement
Advertisement