scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में महिला IAS को शिवराज सरकार ने किया बर्खास्त, जानिए कारण

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लगभग तीन साल से गायब एक महिला आईएएस अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. रानी बंसल बागली एसडीम रहते हुए 2019 से ही छुट्टी पर हैं. उन्होनें अपने छुट्टी पर जाने की सूचना भी शासन को नहीं दी थी जिस वजह से सरकार ने उन्हें नौकरी से हटा दिया.

Advertisement
X
महिला आईएएस अधिकारी की गई नौकरी
महिला आईएएस अधिकारी की गई नौकरी

मध्य प्रदेश सरकार ने तीन साल से गायब महिला आईएएस अधिकारी रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. रानी बंसल बागली एसडीम रहते हुए 2019 से ही छुट्टी पर हैं. उन्होंने अपने छुट्टी पर जाने की सूचना भी शासन को नहीं दी थी. 

Advertisement

ऐसे में दायित्व को पूर्ण ना करने पर मध्य प्रदेश शासन ने सख्त कदम उठाते हुए आईएएस रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और पद से हटाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

बता दें की आईएएस रानी बंसल मध्य प्रदेश कैडर की 2015 बैच की अफसर हैं. उनकी आखिरी पोस्टिंग बागली एसडीएम के पद पर थी लेकिन साल 2019 में वो बिना बताए गायब चल रही थीं. 

इसी के चलते बुधवार शाम को केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन (स्वत: त्यागपत्र) के जरिए रानी बंसल को नौकरी से हटाने के आदेश जारी कर दिए. माना जा रहा है कि डीम्ड रेजिग्नेशन का मध्य प्रदेश में यह पहला मामला है.  

रानी बंसल ने भोपाल की आरजीपीवी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कैंपस सिलेक्शन हुआ लेकिन इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी और यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 64वीं रैंक हासिल की थी. रानी बंसल के पिता भोपाल में मेडिकल स्टोर संचालक हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement