scorecardresearch
 

MP: शिवराज सरकार ने कैबिनेट में लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति

मंगलवार को शिवराज सरकार ने कैबिनेट की बैठक की. इसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी है. साथ ही इस बैठक में किसानों के लिए भी अहम फैसले लिए गए. इसके अलावा राज्य में 730 पीएम श्री स्कूल खोलने पर सहमति बनी. सीएम शिवराज ने प्रभारी मंत्रियों को कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य पर उपार्जन शुरू हो रहा है. व्यवस्था पर नजर रखें.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

शिवराज सरकार के मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला किसानों के हित में लिया गया है. कैबिनेट में तय किया गया कि सरकार अब बारिश की वजह से चमक विहीन हो चुका गेहूं भी खरीदेगी. यह गेहूं समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा.

Advertisement

दरअसल, बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है कि ओला पीड़ित किसान भाइयों की मदद करें. वैसे तो इस काम में प्रशासन भी लगा हुआ है. ओला गिरने से लगभग 70 हजार हेक्टेयर की फसल का नुकसान हुआ है.

शिवराज ने आगे कहा कि राहत राशि के 64 करोड़ रुपए अभी तक किसानों को दे दी गई है. कुछ 4-5 जिलों का पैसा अभी नहीं आया है. इस कारण से प्रभारी मंत्री होने के नाते आप जिन जिलों में ओले गिरे हैं, एक बार खुद जाकर चेक करें.

किसानों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़नी है. सर्वे के बारे में जानकारी ले लें. इसके बाद जैसे ही आपकी जानकारी आएगी, हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित करके सिंगल क्लिक के माध्यम से सारे जिलों में एक साथ राशि डाल दें.

Advertisement

इससे किसानों को राहत मिल जाएगी. किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए, यह भी सुनिश्चित करना है.

कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले

सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति.

बोरवेल के खुला पाए जाने और कुआ बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर दोषी पर एफआईआर होगी.

कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश में 730 पीएम श्री स्कूल खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement