scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने किया 75 IPS अफसरों का ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य में 75 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग शर्मा को राजधानी भोपाल में अपराध और मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

Advertisement
X
एमपी में बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला
एमपी में बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश में विधानसभा चनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 75 आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग बदली गई है. राज्य में लगातार आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं

Advertisement

शनिवार देर शाम शिवराज सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उपपुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग शर्मा को राजधानी भोपाल में अपराध और मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि वो पहले बालाघाट के उप पुलिस महानिरीक्षक थे.

वहीं 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को छिंदवाड़ा रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. जबकि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी ललित शाक्यवार को छतरपुर रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.

यहां आप ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं

Advertisement

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण नायक को भोपाल मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि नवनीत बसीन को सेंट्रल रेंज भोपाल का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.  

 

Advertisement
Advertisement