भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में उज्जैन दक्षिण सीट से अपने विधायक मोहन यादव के नाम की घोषणा की है. वह 13 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आधिकारिक आवास खाली करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने एमपी के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे मोहन यादव से अपने लिए एक अनुरोध किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री जी से एक मांग की है. पर्यावरण एक ऐसा विषय है जो कहने के लिए नहीं करने के लिए है. और धरती को आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक बने रहने देना है. इसलिए मैं रोज पेड़ लगाता हूं. क्योंकि मैं घर पर इतने लगा नहीं सकता, इसलिए मुझे सरकारी जमीन पर ही लगाने होंगे. मैंने मुख्यमंत्री जी से यह आग्रह किया कि मुझे पेड़ जरूर लगाने दें और इसके लिए जगह मुझे मिलती रहे ताकि मैं इस काम को जारी रख सकूं'.
मैंने माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 12, 2023
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/ccwR7EC7oC
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को यह संकल्प लिया था कि वह प्रतिदिन कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे. इस दिन से वह लगातार एक पौधा लगाते आ रहे हैं. उन्होंने कोरोनाकाल में भी अपने इस अभियान को नहीं रुकने दिया था. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुभकामनाएं देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार अधूरे कार्यों को पूरा करेगी और मध्य प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ते हुए नई ऊंचाइयां छुएगा. मैं सदैव मोहन यादव को सहयोग करता रहूंगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2003 में उमा जी के नेतृत्व में बीजेपी ने भारी बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी. उसी सरकार का नेतृत्व बाद में मैंने किया था. वर्ष 2008 में हम फिर सरकार वापस लेकर आए. इसके बाद 2013 में भी भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर एमपी में सरकार बनाई. जहां तक 2018 की बात है तो वोट बीजेपी को ज्यादा मिले, लेकिन सीटों के गणित में हम पिछड़ गए थे. लेकिन बाद में हमने फिर सरकार बनाई. आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं तो मुझे इस बात संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से एमपी में बीजेपी सरकार बनी है.