scorecardresearch
 

स्कूल पहुंचे शिवराज को देखकर बच्चे बोले- 'ये पीएम हैं', टीचर बोले- वो तो बाद में बनेंगे, देखिए VIDEO

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का अनूठा अंदाज देखने को मिला. वह सीएम राइस स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाया. साथ ही क्रिकेट भी खेला. इस दौरान एक टीचर ने बच्चों से पूछा कि आप इन्हें जानते हैं? इस पर बच्चों का दिया जवाब सुनकर सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Advertisement
X
बच्चों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
बच्चों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के सीहोर में सीएम शिवराज का अनूठा अंदाज देखने को मिला. जिले के नसरुल्लागंज पहुंचे सीएम शिवराज ने सीएम राइस स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया. इसके साथ ही उनके साथ क्रिकेट भी खेला. इस दौरान उन्होंने बॉलिंग की. 

Advertisement

बच्चों ने शिवराज सिंह को बताया प्रधानमंत्री

इसी दौरान वहां खड़े एक टीचर ने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए बच्चों से पूछा कि आप इन्हें जानते हैं. इस पर बच्चों ने हां बोलते हुए शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बताया. इस पर टीचर ने बात को संभालते हुए कहा कि यह तो बाद में बनेंगे.
 

गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं

विद्यालय पहुंचने के साथ ही शिवराज सिंह जिले में निर्माणधिन पुल और एप्रोच रोड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग इमानदारी से काम करेंगे उनको पुरस्कृत करने के साथ ही कंधे पर बैठाएंगे. गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे लोग अपने घरों में बैठे. 

काम करने के लिए एक्शन मोड में रहना जरूरी

सीएम ने कहा कि काम करने के लिए एक्शन मोड में रहना जरूरी होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. इनके माध्यम से सीहोर और देवास जिले के किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement