उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पूरा मध्यप्रदेश महाकालमय हो रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सीएम शिवराज ने सभी से अपील की है कि वह अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में श्री महाकाल लोक के लोगो वाली फोटो लगाएं. इसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर हैंडल से हुई. सीएम शिवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदल ली. उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर पर महाकाल लोक का लोगो लगा लिया है.
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लोगों से अपील करते हुए लिखा कि 'पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे "श्री महाकाल लोक" आइये,इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें. जय श्री महाकाल.'
इसके साथ ही शिवराज समेत उनकी कैबिनेट के मंत्रियों, विधायकों और कई नेताओं के साथ-साथ मध्यप्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों ने अपने सोशमल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो बदल दिए और वहां खुद की डीपी की जगह 'महाकाल लोक' का लोगो और बैनर पर महाकाल की फोटो लगाई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री इंदर सिंह परमार, मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, मंत्री बिसाहूलाल साहू के सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी भी बदले दिखाई दिए. लोगों में भी उनकी अपील का असर दिखाई देने लगा है.
11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी 11 अक्टूबर की शाम करीब 3 घंटे तक उज्जैन में रहेंगे. इस दौरान वो बाबा महाकाल की पूजा और श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद उनकी एक जनसभा भी होगी जिसके लिए कार्तिक मेला ग्राउंड पर तैयारियां चल रही हैं.
रुद्रसागर में बनाया गया है महाकाल कॉरीडोर
इस कॉरिडोर के बनने पर महाकाल मंदिर पहले से अब और ज्यादा भव्य हो गया है. इस प्रोजेक्ट के बाद यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचेंगे, जिससे यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा. महाकाल मंदिर के साथ लगे रुद्रसागर के पास इस कॉरिडोर को बनाया गया है. यहां पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है और आकर्षक लाइटिंग की गई है. रात के समय इस कॉरिडोर की भव्यता देखते ही बनती है.
प्रोजेक्ट पर खर्च हुए 750 करोड़ रुपये
साल 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी. इसके लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे. साल 2020 में कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रोजेक्ट की राशि बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये कर दी थी.