मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र और युवा भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा है कि कांग्रेस रिश्तो की पवित्रता और प्रेम को नहीं समझती और हर बात में राजनीति देखती है और उसे चरित्र शब्द की समझ नहीं है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान नजर आ रहे हैं और साधना सिंह इसमें रसोई का काम करती हुई नजर आ रही हैं. पास ही बैठी एक महिला चूल्हे पर रोटी बना रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठे हैं. कांग्रेस ने इस ट्वीट करते हुए कमलनाथ की 500 रू में सिलेंडर देने वाली योजना को लेकर कटाक्ष किया था.
आदरणीय मामी जी !
अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ ख़त्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा। https://t.co/Hb8j7KIiFq— MP Congress (@INCMP) May 20, 2023
इसी ट्वीट पर अब कार्तिकेय सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए लिखा कि “मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही. सुख और दुख में उनका संबल बनी. लेकिन कांग्रेस रिश्तो की पवित्रता प्रेम को नहीं समझती. वह हर बात में राजनीति देखती है. आखिर करे भी क्यों न. चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है. जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है. परिवार के लिए उन्हें समय कम ही मिलता है और ऐसे कुछ पल को वह कभी-कभी साझा करते हैं. लेकिन कितनी गिरी है कांग्रेस की सोच कि राजनीतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है. बजरंगबली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नजर से बचाए”
मेरी माँ 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है।
— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) May 21, 2023
आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए… https://t.co/uLmqi4EdMF pic.twitter.com/sKEck7jvUO