मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर जिले के भेरुंदा पहुंचे. यहां उन्होंने रोड स्वीपिंग और स्काई लिफ्ट का लोकार्पण किया. इस दौरान शिवराज ने लाडली बहनों को संबोधित किया. साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि लाडली बहनों को लखपति बहना बनाने का अभियान हर हाल में चलाएंगे. लाडली बहनों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों चिंता मत करना, 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा. बहन-भाई का रिश्ता विश्वास का होता है. इसकी डोर कभी टूटेगी नहीं. उन्होंने लाडली बहनों के सिर पर हाथ रखा और गले लगाया.
'इसकी डोर जीवन की डोर के साथ ही टूटेगी'
इस दौरान लाडली बहनों ने कहा कि हमें पैसा नहीं आप चाहिए. ये सुनकर मंच पर मौजूद सभी नेता मुस्कुराते नजर आए. शिवराज सिंह भी हंसते दिखे. उन्होंने कहा, मैं अपनी बहनों का सौतेला नहीं सगा भाई हूं. बहन-भाई का रिश्ता विश्वास का होता है. इसकी डोर जीवन की डोर के साथ ही टूटेगी.
'उसमें कोई कसर नहीं छोडूंगा'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भांजे-भांजियों के लिए सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं. गरीबों के बच्चे उसमें पढ़ेंगे. क्षेत्र का विकास लगातार होगा. सबकी सेवा का अभियान निरंतर जारी रहेगा. मैं नेता की तरह नहीं, परिवार की तरह आप सबका ध्यान रखूंगा.
देखिए वीडियो...
इससे पहले जिले के रेहटी में संबोधन में कहा, मेरा लक्ष्य लाडली बहनों को लखपति बनाना है. उसमें कोई कसर नहीं छोडूंगा. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सम्मान किया.