मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मंदिर परिसर में स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत साफ सफाई की. साथ ही कहा कि 22 जनवरी को ओरछा जाऊंगा. अयोध्या में वहां उस दिन वीआईपी रहेंगे, इसलिए हर एक का जाना वहां संभव नहीं.
मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 500 साल के लंबे अंतराल के बाद रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में पधार रहे हैं. 22 जनवरी हमारे देश और हमारी संस्कृति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा रामलाल की भव्य और दिव्य मंदिर में करेंगे. हर मंदिर भगवान का मंदिर है, इसलिए प्रधानमंत्री ने आव्हान किया कि हर मंदिर स्वच्छ होना चाहिए. मंदिर की सफाई करें और लाखों लोग मंदिर को स्वच्छ करने में लगे हुए हैं.
भगवान के मंदिर स्वच्छ होना चाहिए, यह जवाबदारी हम सब लोगों की है. भगवान की पूजा तो करते हैं लेकिन भगवान के मंदिर और परिसर कई जगह स्वच्छ नहीं होते. स्वच्छता होती है, वहीं भगवान होते हैं. हम धन्य हैं, इस अभियान में भाग ले पाए. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं. हर एक सांस में हैं. 22 जनवरी का सभी को इंतजार है.
अयोध्या में वहां उस दिन VIP रहेंगे, इसलिए मैं ओरछा जाऊंगा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, मैं ओरछा जाऊंगा. अयोध्या में वहां उस दिन वीआईपी रहेंगे, इसलिए हर एक का जाना वहां संभव नहीं. बाद में अयोध्या जरूर जाएंगे. कांग्रेस और अन्य दल राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी लोग जाएं. देखें Video:-
कांग्रेसियों के अयोध्या नहीं जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, भगवान राम सबके हैं, इसलिए मेरी अपील है कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी लोग जाएं. इसमें सभी को भाग लेना चाहिए. मेरा कांग्रेस और अन्य दलों से आग्रह है जो निमंत्रण के बाद भी नहीं जा रहे हैं, वह जाएं. यह हमारा परम सौभाग्य है, भगवान राम विराजित होने वाले हैं.
पार्टी जो काम मुझे देगी, वही मेरी भूमिका: CM शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी में भूमिका को लेकर कहा कि पार्टी जो काम मुझे देगी, वही मेरी भूमिका है.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को 8 हजार से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में अयोध्या स्थित भव्य मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भाग लेंगे.
राम मंदिर में 23 जनवरी से लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और भक्तों के आगमन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के इस शहर में व्यापक व्यवस्था की जा रही है.