scorecardresearch
 

... जब भाषण देते समय बंध गई थी घिग्घी, सीएम शिवराज ने सुनाया छात्र जीवन का किस्सा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी तक की वेबसाइट लॉन्च करने के बाद राजनीतिक जीवन के साथ ही व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने छात्र जीवन का वो किस्सा भी सुनाया जब भाषण के दौरान उनकी घिग्घी बंध गई थी.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एमपी तक वेबसाइट लॉन्च कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. सीएम शिवराज ने एमपी तक की वेबसाइट लॉन्च की और साथ ही राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन को लेकर सवालों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की भी चर्चा की.

Advertisement

सीएम शिवराज ने अपने जीवन के पहले भाषण को लेकर सवाल पर छात्र जीवन का वो किस्सा भी सुनाया जो उन्होंने 10वीं में पढ़ाई करते समय दिया था. सीएम शिवराज ने कहा कि 10वीं में पढ़ते समय साहित्य के लिए चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि तब चुनाव में सभी छात्रों को एकत्रित कर सभी उम्मीदवार उनके सामने भाषण देते थे.

सीएम शिवराज ने वो किस्सा याद करते हुए कहा कि तब भाषण मुझे भी देना था. उन्होंने कहा कि पहली बार भाषण देने के लिए मैंने तैयारियां भी खूब की थीं लेकिन जब भाषण देने के लिए मंच पर चढ़ा और नीचे छात्रों से नजरें मिलीं तो मेरी घिग्घी बंध गई. सीएम शिवराज ने कहा कि जैसे-तैसे थोड़ा सा बोलकर जल्दी से मंच के नीचे उतर आया.

उन्होंने कहा कि दूसरी बार जब 11वीं कक्षा में पहुंचा, तब सोचा कि साहित्य छोड़ो सीधा प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ते हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ा तो फिर से भाषण देने पहुंचा. उन्होंने कहा कि दूसरी बार जब भाषण देने के लिए मंच पर चढ़ा तब नीचे बैठे लोगों से नजरें भी मिलीं और दिल भी.

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा कि तब पूरा भाषण दिया और इसका नतीजा ये रहा कि कुल 11 सौ से कुछ अधिक वोट में से एक हजार से अधिक वोट अकेले मुझे मिले. उन्होंने उठते सवालों और विपक्ष के हमलों को लेकर सवाल पर कहा कि यही तो लोकतंत्र का आनंद है. सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा मानना है कि सवाल भी पूछे जाएं और जवाब भी दिए जाएं.

हर रोज लगाता हूं पेड़

सीएम शिवराज ने कहा कि पिछले दो साल से अधिक समय हो गया, हर रोज एक पेड़ लगाता हूं. उन्होंने कहा कि बीच में जब कोरोना हो गया था, तब भी मैंने कह दिया था कि भैया गड्ढा खोद देना हम पेड़ लगाना बंद नहीं करेंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि दो साल से ज्यादा हो गया, एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब मैने कोई पेड़ नहीं लगाया हो.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण आज वैश्विक चिंता का विषय बन गया है. सीएम ने कहा कि कम से कम जीवन के लिए जितनी जरूरत है, उतने ऑक्सीजन का इंतजाम तो कर ही लें. उन्होंने कहा कि लोगों से भी जन्मदिन, वर्षगांठ जैसे जीवन के अवसरों को यादगार बनाने के लिए पेड़ लगाने की अपील की थी. इसके परिणाम गिनाते हुए सीएम ने कहा कि लोग पर्यावरण को लेकर सचेत हुए हैं.

Advertisement

लोगों ने लगाए 67 लाख पेड़

सीएम शिवराज ने कहा कि 67 लाख लोगों ने अलग-अलग अवसरों पर पेड़ लगाए. ये मध्य प्रदेश में एक अभियान बन चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर आए सभी देशों के प्रतिनिधियों ने भी पौधे लगाए. सीएम शिवराज ने इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दावा किया.

Advertisement
Advertisement