मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज 66वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर भावुक शुभकामनाएं दीं. साधना ने लिखा, "सोचती हूं, आपको क्या शुभकामनाएं दूं, क्योंकि आपने मेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी है. आप हमारे परिवार की सबसे बड़ी ताकत हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ, प्रसन्न और दीर्घायु रहें. जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, कार्तिकेय-कुणाल के पापा." शिवराज आज अपने बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी के लिए परिवार के साथ जोधपुर में हैं.
जन्म और परिवार
शिवराज का जन्म 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था. उनके परिवार में पत्नी साधना और दो बेटे, कार्तिकेय और कुणाल हैं. कुणाल राजनीति से दूर विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कारोबार संभालते हैं. हाल ही में कुणाल का विवाह भोपाल के डॉ. इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुआ. वहीं, कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर में लिबर्टी सूट के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होने जा रही है.
राजनीतिक सफर
'मामा' के नाम से मशहूर शिवराज चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 2005 से 2018 और फिर 2020 से 2023 तक उन्होंने सबसे लंबे समय तक सीएम पद संभाला. 5 बार सांसद रहे शिवराज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. हाल के विधानसभा चुनाव में उनकी अगुवाई में भाजपा ने जीत हासिल की, लेकिन पार्टी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया. अब वह मोदी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हैं.
जन्मदिन और शादी का संगम
शिवराज का जन्मदिन इस बार खास है, क्योंकि यह उनके बेटे कार्तिकेय की शादी से ठीक एक दिन पहले आया है. जोधपुर में बारात की तैयारियां जोरों पर हैं. साधना की पोस्ट पर बधाइयों का तांता लगा है, जिसमें लोग उनके परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे हैं. यह संयोग शिवराज के व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन के मेल को दर्शाता है.